देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर लाइन में नहीं लगना होगा. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मंदिरों के प्रवेश द्वार पर दर्शन के लिए टोकन जारी करने की व्यवस्था की जा रही है.
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने शनिवार को कहा कि वह चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए टोकन जारी करेगी. जारी बयान में कहा गया है कि टोकन एक घंटे के स्लॉट में दिए जाएंगे, जो चार घंटे के लिए वैध होगा.
अभी तक श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुताबिक टोकन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के मंदिरों के प्रवेश द्वार पर दिए जाएंगे.