दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, एंटी वायरस बेचने के नाम पर ठगे एक लाख डॉलर

उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है. गैंग का सरगना अभी फरार है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने एक महीने में विदेशी लोगों से एंटी वायरस बेचने के नाम पर एक लाख डॉलर की ठगी की है.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Aug 28, 2021, 5:31 PM IST

देहरादून :उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने थाना प्रेम नगर क्षेत्र के डूंगा गांव से संचालित होने वाले ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो एंटी वायरस (सॉफ्टवेयर) बेचने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी लोगों से लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम देता था. एसटीएफ की इस कार्रवाई में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग का सरगना बिहार के पटना का रहने वाला है, जो अभी गिरफ्त से बाहर हैं, उसकी तलाश में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है.

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक, डूंगा गांव में एक मकान से संचालित किया जाने वाला यह कॉल सेंटर विदेशी लोगों को एंटी वायरस बेचने के नाम पर चलाया जा रहा था. कॉल सेंटर चलाने के लिए गिरोह ने इस भवन को देहरादून के दूरस्थ गांव में संचालित करने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति माह के किराए पर लिया था.

STF की टीम ने छापेमारी कर मौके से दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ठगी के डिजिटल एविडेंस कब्जे में लिए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अगस्त माह में ही इस गिरोह ने विदेशी लोगों से एक लाख डॉलर की ठगी की है. फिलहाल इस पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ेंःहरिद्वार में अलर्ट : खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, सभी घाट जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details