दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स के साथ मुठभेड़, एसटीएफ ने चार को किया गिरफ्तार

पंजाब के गैंगस्टर्स की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ समेत कुमाऊं यूनिट ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 4 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ ने पकड़े पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स
एसटीएफ ने पकड़े पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स

By

Published : Jul 20, 2021, 12:30 AM IST

देहरादून : पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स के साथ उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है.चार गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गैंगस्टर्स में संदीप सिंह उर्फ भल्ला, फतेह सिंह उर्फ युवराज, अमनदीप और जगवंत शामिल हैं.एसटीएफ ने इनसे विदेशी ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं.

पंजाब के गैंगस्टर्स की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ सहित कुमाऊं यूनिट ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया है. अभी तक मुठभेड़ की कार्रवाई में 4 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसटीएफ सहित पुलिस की अन्य टीमों की संयुक्त कार्रवाई में इन कुख्यात गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार व असलहे बरामद किए गए हैं.

पंजाब के गैंगस्टर्स

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, पंजाब के खूंखार गैंगस्टर्स काशीपुर के गुलजारपुर गांव स्थित एक फार्म हाउस में डेरा जमाए हुए थे. जानकारी मिलने पर उनकी धरपकड़ के दौरान एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और पंजाब की क्राइम यूनिट इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के दस मेंबर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की धरपकड़ की है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  • संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब. इस पर 7 अभियोग पंजीकृत हैं.
  • फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर, पंजाब. इस पर 28 अभियोग पंजीकृत हैं.
  • दोनों अभियुक्तों द्वारा कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना भटिंडा पर गोली चलाई गई थी. दोनों फरार हो गये थे.
  • अमनदीप पर भी 9 अभियोग पंजीकृत हैं.
  • जगवन्त एक लोकल एक फार्म हाउस है. इसी ने इन्हें आश्रय दिया था.

इसे भीपढ़े-शर्मनाक : चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details