देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस ने देहरादून में अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह (International Cyber Crime Gang) का पर्दाफाश किया है. उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले का भी खुलासा किया है. ये गिरोह देहरादून में एक फर्जी कॉल सेंटर (International Fake Call Center) चला रहा था, जिसके जरिए ये गिरोह अमेरिका के लोगों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे थे. इस गिरोह की मास्टरमाइंड एक महिला थी. जो अमेरिका में रहकर पूरे गातिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए थी.
उत्तराखंड एसटीएफ के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि ये मामला अंतरराष्ट्रीय है, इसीलिए इसकी सूचना इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) को भी दी गई. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस बारे में अवगत कराया गया है. क्योंकि ये मामला इंटरनेशनल रैकेट से जुड़ा है.
उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने इस गिरोह के जिन दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम वैभव गुप्ता और सूद खान है. इन दोनों के पास से उत्तराखंड एसटीएफ को कई डिजिटल सबूत भी मिले हैं. जिनके आधार पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों को देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वैभव गुप्ता देहरादून के पटेल नगर का ही रहने वाला है, जबकि सूद खान मूलचंद एनक्लेव पटेल नगर का रहने वाला है.
बनाया था फर्जी कॉल सेंटर
जानकारी के मुताबिक ये गिरोह मुख्य रूप से अमेरिका में लोगों को कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे सिस्टमों की सर्विस देने के नाम पर ठगी करता था. इसलिए इन आरोपियों ने फर्जी कॉल सेंटर भी बना रखा था. अभी तक ये गिरोह इसी तरह लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है.
उत्तराखंड एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में जो सच निकल कर सामने आया है, उसके मुताबिक इस गिरोह की सरगना एक महिला है जो अमेरिका में रहती है. उसी महिला ने अपना नेटवर्क भारत के अलग-अलग शहरों में फैला रखा है. महिला गूगल के माध्यम से ग्राहकों के नंबर हैक कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने का काम करती है.
साइबर क्राइम पुलिस की गिरफ्त में आए वैभव गुप्ता ने कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट किया था. उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
डेस्कटॉप और लैपटॉप सर्विस के नाम पर करते थे ठगी