देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया (drug smuggling arrested in chamoli) है. आरोपियों के पास से पुलिस को 19 किलोग्राम चरस बरामद हुई (charas worth one crore recovered) है. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों को चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्र से पकड़ा (Uttarakhand STF arrested smugglings) है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी इलाकों में बेचते थे. उत्तराखंड एसटीएफ आरोपियों के पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि इस गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके. उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में आए नशा तस्करों के नाम हुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर, अनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर और चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वर हैं.
पढ़ें-नाबालिग भतीजी से रेप करने वाला चाचा गिरफ्तार, पीड़िता के बच्चे को जन्म देने के बाद सच आया था सामने