दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में यात्रियों के लिए 'देवदूत' बन रहे एसडीआरएफ के जवान, ऐसे करा रहे ग्लेशियर पार - एसडीआरएफ के जवान

एसडीआरएफ के जवान केदारनाथ में यात्रियों के लिये 'देवदूत' बनकर सामने आ रहे हैं. एसडीआरएफ के जवानों ने जान जोखिम में डालकर ग्लेशियर काटकर रास्ता तैयार कर लिया है. जिसके बाद ग्लेशियर प्वाइंट पर यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रास्ता पार करवाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 1:29 PM IST

केदारनाथ में यात्रियों के लिए 'देवदूत' बन रहे एसडीआरएफ के जवान

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए एसडीआरएफ के जवान 'देवदूत' बने हुए हैं. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आये दिन टूट रहे ग्लेशियर यात्रा को प्रभावित कर रहे हैं. एसडीआरएफ के जवान जान की प्रवाह किये बगैर जहां ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार कर रहे हैं. वहीं यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रास्ता भी पार करवा रहे हैं. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए एसडीआरएफ मुस्तैदी से कार्य कर रही है.

शुरुआत से ही केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार मौसम खराब चल रहा है. धाम में जहां लगातार बर्फबारी हो रही है तो पैदल मार्ग पर लगातार ग्लेशियर टूट रहे हैं. बीते दिन भैरव और कुबेर गदेरे पर ग्लेशियर टूटने से पैदल यात्रा बंद हो गई. पैदल यात्रा बंद होने से यात्री जहां-जहां फंस गये. ऐसे में एसडीआरएफ के जवान यात्रियों के लिये 'देवदूत' बनकर आये हैं. एसडीआरएफ के जवानों ने दिन रात एक करके पैदल मार्ग को तैयार किया है और फिर जवान यात्रियों को रस्सी आदि के सहारे ग्लेशियर प्वाइंट को पार करवा रहे हैं. अभी भी पैदल मार्ग पर आफत कम नहीं हुई है.
पढ़ें-केदारनाथ में ग्लेशियर को काटकर बनाया गया रास्ता, श्रद्धालु सोनप्रयाग से धाम के लिए हुए रवाना

धाम में हर रोज मौसम खराब चल रहा है. इन ग्लेशियर प्वाइंट पर भारी संख्या में यात्रियों की सुरक्षा में एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं. रास्ता बंद होने पर एसडीआरएफ के जवान स्वयं ही रास्ता खोलने का कार्य कर रहे हैं.एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने कहा कि यात्रा के दौरान ग्लेशियर टूटने से रास्ता बंद हो गया था और जवान दिन-रात रास्ता खोलने में लगे रहे. जो भी यात्री यहां आये, उन्हें सुरक्षित तरीके से रास्ता पार करवाया गया. बता दें कि बीते दिन केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूटकर गिर गया था, जिसके बाद यात्रियों को पड़ावों पर रोक दिया था. वहीं आज केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर को साफ कर मार्ग बना लिया गया है और यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details