मसूरी में तेज रफ्तार रोडवेज की बस खाई में गिरी. मसूरीः देहरादून मसूरी मार्ग पर शेरगड़ी के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें 38 यात्री घायल हो गए. जबकि, घटना में मां-बेटी की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू को अंजाम दिया. सभी घायलों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बस में कुल 40 यात्री सवार थे.
मसूरी से चार किमी नीचे हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की यह बस मसूरी से देहरादून जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गया. यह हादसा मसूरी से चार किलोमीटर नीचे हुआ है. बस हादसे में 38 यात्री घायल हो गए. वहीं, दो यात्रियों की जान नहीं बचाई जा सकी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के खटीमा में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत, 11 लोग गंभीर घायल
वहीं, मसूरी बस हादसे के बाद सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है.'
चालक के खिलाफ केस दर्जःउधर, हादसे की सूचना मिलते ही देहरादून डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दलीप सिंह कुवंर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. एसएसपी दलीप सिंह कुंवंर ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही नजर आ रही है. सड़क किनारे लगे पुश्ते की गुणवक्ता भी काफी खराब है. इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. मसूरी कोतवाली में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में धारा 279, 304, 337, 338 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
मसूरी बस हादसे में मां-बेटी की मौत
- सुधा पत्नी सुधाकर लखेड़ा (उम्र 40 वर्ष), निवासी- बाराकैंची, मसूरी.
- महक पुत्री सुधाकर लखेड़ा (उम्र 15 वर्ष ), निवासी- बाराकैंची, मसूरी.
मसूरी बस हादसे में घायल-
- शुभम पुत्र सत्यवीर (उम्र 18 वर्ष), निवासी- मेरठ, यूपी
- आशु पुत्र सतीश (उम्र 28 वर्ष), निवासी- मेरठ, यूपी
- रेखा पत्नी सतीश (उम्र 40 वर्ष), निवासी- मेरठ, यूपी
- रामनरेश पुत्र अमर सिंह (उम्र 38 वर्ष), निवासी- मेरठ, यूपी
- आंचल पुत्री सतीश कुमार (उम्र 20 वर्ष), निवासी- मेरठ, यूपी
- पुपेंद्र सिंह राणा पुत्र भगवान सिंह (उम्र 28 वर्ष)
- मग्गू सिंह पुत्र सतेंद्र सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद
- शिवानी पत्नी मग्गू सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद
- रुपा पत्नी नरेश (उम्र 26 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद
- काव्या पुत्री नरेश (उम्र 08 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद
- नकुल पुत्र नरेश (उम्र 4 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद
- एक माह का बच्चा (नाम नहीं रखा), निवासी- मुरादाबाद
- सुमन पत्नी अनिल (उम्र 36 वर्ष), निवासी- हैकमन्स होटल, मालरोड़, मसूरी
- राधिका पुत्री अनिल (उम्र 13 वर्ष), निवासी- हैकमन्स होटल, मालरोड़, मसूरी
- योगेश कुमार पुत्र मंगल चंद (उम्र 80 वर्ष), निवासी- जयपुर, राजस्थान
- गोविंद सैनी (उम्र 26 वर्ष), निवासी- जयपुर, राजस्थान
- शिवम बंसल (उम्र 24 वर्ष), निवासी- जयपुर, राजस्थान
- योगेश (उम्र 30 वर्ष), निवासी- जयपुर, राजस्थान
- हर्षत शर्मा (उम्र 25 वर्ष), निवासी- जयपुर, राजस्थान
- प्रदीप (उम्र 55 वर्ष), निवासी- नजबगढ़ सहारनपुर
- सुनील (उम्र 50 वर्ष), निवासी- विनय विहार, मुरादाबाद
- जितेश (उम्र 35 वर्ष), निवासी- ज्योति कॉलोनी, नई दिल्ली
- मोनिका पत्नी जितेश (उम्र 32 वर्ष), निवासी- ज्योति कॉलोनी, नई दिल्ली
- जागृति पुत्री जितेश (उम्र 7 वर्ष), निवासी- ज्योति कॉलोनी, नई दिल्ली
- आरिफ पुत्र जितेश (उम्र 4 वर्ष), निवासी- ज्योति कॉलोनी, नई दिल्ली
- प्रीति निवासी (उम्र 20 वर्ष), निवासी- पिल्लुखेड़ा मंडी जींद, हरियाणा
- रवि (उम्र 24 वर्ष), निवासी- पिल्लुखेड़ा मंडी जींद, हरियाणा
- आशा, निवासी- पिल्लुखेड़ा मंडी जींद, हरियाणा
- हिमानी (उम्र 25 वर्ष), निवासी- पिल्लुखेड़ा मंडी जींद, हरियाणा
- गुरलीन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- पिल्लुखेड़ा मंडी जींद, हरियाणा
- सुखदेव सिंह कैंतुरा, निवासी- घंटाघर लंडौर, मसूरी
- अनिता शर्मा पत्नी नरेश कुमार शर्मा (उम्र 48 वर्ष), निवासी- जोशी कॉलोन पड़पड़गंज, इंडस्ट्रियल एरिया एरिया, दिल्ली
- सलमा खातून पत्नी तसलीन (उम्र 65 वर्ष), निवासी- बुचड़खाना, मसूरी
- रजनी सिसोदिया पत्नी मुकुल सिसोदिया (उम्र 24 वर्ष), निवासी- रोशन बाग दयालबाग, आगरा
- मुकुल सिसोदिया पुत्र धर्मेंद्र सिसोदिया (उम्र 35 वर्ष), निवासी- रोशन बाग दयालबाग, आगरा
- मुकुल कुमार शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी- जोशी कॉलोन पड़पड़गंज, इंडस्ट्रियल एरिया एरिया, दिल्ली
- रॉबिन पुत्र समय सिंह (चालक)
- विक्रम पुत्र मुकुंद सिंह बिष्ट (परिचालक)