हरिद्वार: उत्तराखंड में बदलते मौसम के कारण सोमवार 16 अक्टूबर को लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर आ गए थे. इस दौरान हरिद्वार जिले में चिड़ियापुर बॉर्डर के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस कोटावाली नदी के तेज बहाव में फंस गई थी, जिस कारण बस में बैठे लोगों में जीख पुखार मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में बैठे लोगों का बड़ी मुश्किल से सुरक्षित रेस्क्यू किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस रुद्रपुर से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, तभी हरिद्वार जिले में चिड़ियापुर बॉर्डर के पास बस अचानक कोटावली नदी में फंस गई. कोटावली नदी का बहाव इतना तेज था कि बस सड़क से किनारे पहुंचकर फंस गई. यदि थोड़ी और देरी होती तो बस पलट सकती थी.
पढ़ें-WATCH: उत्तराखंड में बदलों ने ऐसा डाला डेरा कि दिन में ही छा गया घना अंधेरा
सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में सवार यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया. हादसा दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है. बस के क्रेन की मदद से निकाला गया. इस मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. बस में करीब 22 लोग सवार थे, जिन्हें सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था.