देहरादून: उत्तराखंड में ग्लोबल वार्मिंग और तमाम दूसरी वजहों के चलते बदले मौसमी पैटर्न ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. स्थिति यह है कि दिसंबर महीने में 50% तक बारिश कम रिकॉर्ड की गई है. उधर यह हालात आम लोगों से लेकर किसानों तक के लिए भी मुसीबत बन गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में बारिश और बर्फबारी भी कम हो रही है. हवा में कम नमी वाली सूखी ठंड बढ़ रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं.
वैज्ञानिक मानते हैं कि दुनिया आइस एज की तरफ बढ़ रही है. पृथ्वी का तापमान भी पिछले सैकड़ों सालों के रिकॉर्ड के लिहाज से महज 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इन हालातों के बीच कम बर्फबारी मौसम में एक नए बदलाव के संकेत दे रही है. उत्तराखंड के लिहाज से देखें तो दिसंबर महीने में बारिश और बर्फबारी दोनों ही काफी कम हुई हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल हवा में नमी की मात्रा कम हो रही है, जिससे सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. दिसंबर महीने में बारिश की मात्रा 50 फ़ीसदी तक कम रही है. हालांकि, 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बाकी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का असर काफी कम ही देखने को मिला है. ऐसी स्थिति का सबसे ज्यादा असर आम लोगों के साथ ही किसानों पर भी हो रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड का मौसम हुआ सर्द, बागेश्वर के चिल्ठा टॉप में हुई बर्फबारी, जानिए कहां कितना है तापमान
मौजूदा तापमान के रिकॉर्ड को ही देख लें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के चार शहरों का तापमान काफी कुछ संकेत दे रहा है. देहरादून में अधिकतम 21.4 तो न्यूनतम 6.02 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पंतनगर में अधिकतम 22.8 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रिकॉर्ड किया गया. मुक्तेश्वर में 17 डिग्री अधिकतम और 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ. नई टिहरी में 17.8 अधिकतम और 4.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह कहते हैं फिलहाल तापमान अधिकतम में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहे हैं. न्यूनतम में इतना ही तापमान कम चल रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, बर्फबारी के साथ बारिश की आशंका, बढ़ेगी ठंड