दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के इस प्रोफेसर ने KBC में लिया बिग बी का इंटरव्यू, मुस्कुराते नजर आए अमिताभ बच्चन - अमिताभ बच्चन

उत्तराखंड के हल्द्वानी के एक निजी इंस्टीट्यूट के होटल मैनेजमेंट के डीन प्रो प्रशांत शर्मा केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. प्रोमो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर प्रशांत शर्मा किस तरह से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू ले रहे हैं. महानायक ने हंसते हुए बखूबी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

Uttarakhand
कौन बनेगा करोड़पति शो.

By

Published : Aug 22, 2022, 12:29 PM IST

हल्द्वानी: कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 14) में हल्द्वानी के एक निजी इंस्टीट्यूट के होटल मैनेजमेंट के डीन (Haldwani Hotel Management Dean) प्रो. प्रशांत शर्मा केबीसी (KBC) में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. प्रोफेसर प्रशांत शर्मा हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (Bollywood actor Amitabh Bachchan) के सवालों का जवाब देते दिखाई देंगे. इसके साथ ही वो सदी के महानायक का इंटरव्यू भी लेते नजर आएंगे.

केबीसी शो की शूटिंग (kbc show shooting) पूरी हो चुकी है. केबीसी में आज सोमवार को ट्रेलर और बुधवार व गुरुवार के शो में प्रशांत शर्मा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे. सोनी टेलीविजन ने अपने फेसबुक पेज पर प्रोमो जारी किया है. केबीसी का प्रोमो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर प्रशांत शर्मा (KBC Show Professor Prashant Sharma) किस तरह से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू ले रहे हैं. महानायक ने हंसते हुए बखूबी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. प्रोमो में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रशांत शर्मा बिग बी का इंटरव्यू लेने के लिए नाचते हुए आते हैं. प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रहा है.
पढ़ें-KBC-13 : इस बच्चे के आगे बिग बी की हुई बोलती बंद, याद दिला दिए भगवान

कौन हैं प्रशांत शर्मा: प्रशांत शर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश आगरा के रहने वाले हैं. 44 वर्षीय प्रशांत शर्मा पिछले 17 वर्षों से हल्द्वानी के एक निजी इंस्टिट्यूट में होटल मैनेजमेंट के डीन हैं. फेसबुक पर जारी प्रोमो में अमिताभ बच्चन प्रोफेसर प्रशांत शर्मा से 14 सवाल के लिए 50 लाख रुपये का प्रश्न पूछते हैं. जवाब में प्रशांत हंसमुख अंदाज में कहते हैं गाय हमारी माता है, लेकिन यह सवाल को लेकर श्योर नहीं हैं. प्रशांत वर्ष 2000 से ही इस शो में जाने की तैयारी कर रहे थे. अब जाकर उनको ये मौका मिला है. प्रशांत शर्मा ने कितने सवालों पर कितना इनाम जीता है, इसका खुलासा शो में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details