देहरादून/हैदराबाद :पिछले दो सालों से वांटेड हत्यारों की धरपकड़ के लिए तेलंगाना के हैदराबाद पहुंची उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम (Uttarakhand STF) की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया. एसटीएफ की इस कार्रवाई में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.
दरअसल, हरिद्वार के गंगनगर इलाके में ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ टीम हैदराबाद शहर पहुंची थी. हैदराबाद में छिपे बैठे आरोपी वसीम और उसकी पत्नी शमा परवीन की गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ को आरोपियों के समर्थन में उतरी भीड़ का भी सामना करना पड़ा.
एसटीएफ को मिली थी टिप
हाल ही में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सूचना मिली थी कि ये दोनों शातिर अपराधी अपने और अपने भाई के परिवार के साथ हैदराबाद के अतापुर इलाके में रह रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार देर रात अतापुर में दबिश दी. इस दौरान आरोपियों के परिजनों और समर्थन में उतरी भीड़ ने एसटीएफ टीम पर हमला कर दिया. झड़प के दौरान भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ के कांस्टेबल चमन कुमार और हैदराबाद के राजेंद्र नगर थाने के आरक्षी फैयाज की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया.