दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुरोला महापंचायत: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 300 जवान तैनात, 'आसमान' से भी रखी जा रही नजर

उत्तराखंड के पुरोला में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि, पुरोला में हिंदू महापंचायत पर प्रशासन ने रोक लगा दी है, लेकिन पुरोला में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है. पुरोला में करीब 300 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. आज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पूरा विवाद मुस्लिम युवक की ओर से हिंदू लड़की को भगाने के प्रयास से शुरू हुआ था.

Purola Flag march
पुरोला में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Jun 14, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 6:45 PM IST

पुरोला महापंचायत को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले के पुरोला में कथित लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है. हिंदू संगठनों ने 15 जून को पुरोला में महापंचायत करने का ऐलान किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने महापंचायत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं माहौल खराब न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुरोला में धारा 144 लगाई गई है. इसके अलावा पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है. साथ ही ड्रोन के जरिए नजर रख रही है.

पुरोला में धारा 144 लागू

दरअसल, पूरा विवाद 26 मई से शुरू हुआ. जब पुरोला में मुस्लिम युवक की ओर से हिंदू लड़की को भगाने का प्रयास किया गया. आरोप था कि मुस्लिम युवक उबैद अपने साथी जितेंद्र सैनी के साथ मिलकर एक हिंदू नाबालिग लड़की को अपने साथ भगाकर ले जा रहा है. जिन्हें नौगांव के पास पकड़ लिया था. इसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया. इस घटना को हिंदू मुस्लिम और लव जिहाद से जोड़ दिया गया, फिर बाहरी व्यापारियों और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लोगों में आक्रोश भर गया.

ये भी पढ़ेंःपुरोला में आज से 6 दिन के लिए धारा 144 लागू, लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को है महापंचायत, सीएम ने की शांति की अपील

इतना ही नहीं उन्हें पुरोला छोड़ने की चेतावनी दी गई. इसी डर से कुछ मुस्लिम व्यापारियों ने दुकानें खाली करनी शुरू कर दी. मामला तब और तूल पकड़ा, जब मुस्लिम दुकानदारों के प्रतिष्ठान के बाहर चेतावनी भरे पोस्टर चस्पा किए गए. साथ ही 15 जून को पुरोला में महापंचायत करने की बात भी कही. जिसके बाद मामला और गहरा गया. विरोध प्रदर्शन के बाद पुरोला में माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुरोला में धारा 144 लागू, पुरोला आने वाले नए लोगों का पुलिस रखेगी रिकॉर्डः उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला का कहना है कि पुरोला में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए 14 से 19 जून धारा 144 लागू की गई है. पुरोला नगर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेड लगाए गए हैं. एडीएम और एसडीएम पुरोला में तैनात हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपर जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक ली है. कानून व्यवस्था खराब होने के कारण धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने कहा कि पुरोला में आज से आने वाले हर नए व्यक्ति का रिकॉर्ड पुलिस के पास रहेगा.

पुरोला में तनाव का माहौल
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पुरोला में क्यों और कैसे सुलगा 'लव जिहाद' का मामला, मौजूदा हालात पर डालें एक नजर

वहीं, उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देहरादून मुख्यालय से दो सीओ और एक एडिशनल एसपी समेत 300 पुलिस जवान तैनात किए हैं. नगर में आज से रात्रि गश्त बढ़ा दी जाएगी. जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नगुण, ब्रह्मखाल और डामटा बैरियर में चेकिंग के साथ विशेष नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे पुरोला नगर में कल यानी 15 जून को ड्रोन से नजर रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति धारा 144 उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुरोला में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Last Updated : Jun 14, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details