दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलबे में दबे मजदूर के लिए पुलिसवाले बने देवदूत, देखें वीडियो - uttarakhand policemen saved a labour life who buried in rubble

एक युवक पहाड़ी के पास मजदूरी कर रहा था इतने में पहाड़ी का मलबा मजदूर के ऊपर गिर गया. मजदूर लगभग सीने तक मलबे में दफन हो गया जिसके बाद उसके साथियों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऐसा चमत्कार हुआ कि देखने वाले देखते रह गए. क्या है पूरा मामला और मजदूर के साथ क्या हुआ जानने के लिए पढ़िये ख़बर और देखिये वीडियो

देवदूत बने पुलिसवाले
देवदूत बने पुलिसवाले

By

Published : Jun 4, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 2:34 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... इन अल्फाजों को हमने कई बार सच होते देखा और सुना है. ऐसा ही एक वाक्या उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुआ. जहां मलबे में फंसे एक युवक के लिए पुलिस देवदूत बनकर सामने आई और उसकी जान बचाई.

मलबे में दफन हो गया था युवक

उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के देई गांव में मजदूरी कर रहे एक युवक पर पहाड़ी का मलबा आ गिरा. जिसके बाद मजदूर मलबे में दब गया. सूचना मिलते ही मोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला. जिसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मजदूर की स्थिति खतरे से बाहर बताई है.

मलबे में दबे मजदूर के लिए पुलिसवाले बने देवदूत

मजदूर के रेस्क्यू का वीडियो

मलबे में दबे मजदूर का रेस्क्यू करते पुलिसवालों का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक मलबे में सीने तक दफन है. उसके दोनों हाथ और छाती के ऊपर का हिस्सा बाहर है. वीडियो में कुछ पुलिस वाले मजदूर से बात कर रहे हैं और कुछ पुलिसवाले मलबे को हटाने में जुटे दिखाई देते हैं. मजदूर को मलबे से बाहर निकालने के बाद एक पुलिस जवान ने उसे पीठ पर बैठाकर सड़क तक पहुंचाया. जहां से उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया. उत्तरकाशी पुलिस उत्तराखंड नाम के ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.

एसपी ने की तारीफ

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार शाम को देई गांव निवासी अनूप रावत पुत्र चंद्रमोहन रावत गांव के समीप एक छोटी पहाड़ी के नीचे मजदूरी का कार्य कर रहा था, तभी अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण वह दब गया. जब उसके साथी युवक को मलबे से बाहर नहीं निकाल पाए तो उसके बाद ग्रामीणों ने मोरी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मोरी थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस बल ने फावड़े, गैंती से मलबा हटाकर, कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला. वहीं, एसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस जवानों की तारीफ की और मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए 2500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: 178 जूनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सरकार से की ये मांग

Last Updated : Jun 4, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details