दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देहरादून ज्वैलरी डकैती: महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध गैंग का सरगना, उत्तराखंड पुलिस लातूर रवाना

Dehradun Jewellery Shop Robbery देहरादून में ज्वैलरी शॉप में डकैती मामले पर पुलिस संदिग्ध गैंग के सरगना से पूछताछ करने लातूर पहुंच गई है. एसएसपी अजय सिंह लातूर में सरगना से पूछताछ करेंगे. देहरादून पुलिस ने सरगना और सहयोगी गैंग की आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई है. Dehradun Heist

Dehradun Jewellery Shop Robbery
देहरादून ज्वैलरी डकैती

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:28 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में चिन्हित संदिग्ध गैंग का आपराधिक इतिहास सामने आया है. गैंग ने अलग-अलग प्रान्तों में कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग लीडर सुबोध और उसके सहयोगी गैंग पर अलग-अलग राज्यों में संगीन धाराओं में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी सुबोध को पुलिस कस्टडी में ले लिया है और लातूर लाया गया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद देहरादून पुलिस टीम के साथ लातूर गैंग लीडर सुबोध से पूछताछ के लिए गए हैं.

9 नवंबर को देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट की घटना में पुलिस द्वारा चिन्हित संदिग्ध गैंग में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग प्रांतों के लिए टीमें रवाना की गई है. गैंग का सरगना सुबोध कुमार उर्फ छोटू उर्फ दिलीप सिंह निवासी चिश्तीपुर चंडी जिला नालंदा, बिहार द्वारा बिहार जेल के अंदर से ही अपने गैंग को ऑपरेट करने और अपने सहयोगी गैंग के संपर्क में रहने की जानकारी दून पुलिस को मिली है. गैंग ने अब तक अलग-अलग प्रदेशों में कई संगीन वारदातों को अजांम दिया है. साथ ही गैंग का सरगना सुबोध कुमार और उसके सहयोगी गैंग के ऊपर अलग-अलग राज्यों में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. गैंग के सरगना सुबोध कुमार को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पुलिस रिमांड पर लातूर लाया गया है. जहां देहरादून एसएसपी अजय सिंह आरोपी सुबोध से पूछताछ कर रहे हैं.

गैंग सरगना सुबोध सिंह का आपराधिक इतिहास-

  1. 29 सितंबर 2016 में थाना जरीपट्टीका महाराष्ट्र (नागपुर) मन्नपुरम में 29 किलो सोना लूट
  2. 30 दिसंबर 2016 में थाना बैरकपुर बडानगर (पश्चिम बंगाल)मन्नपुरम में 21.750 किलो सोना लूट.
  3. 21 जुलाई 2017 को थाना मानसरोवर (जयपुर, राजस्थान) मुथूट फाइनेंस में 26-27 लाख की लूट.
  4. 23 दिसंबर 2017 को थाना हीरापुर (आसनसोल, पश्चिम बंगाल)लगभग 56 किलो सोना लूट.
  5. 23 फरवरी 2017 को थाना बनियापुर (कलकता पार्क स्ट्रीट) में मुकदमा पंजीकृत.
  6. 5 जून 2017 को थाना दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में मुकदमा पंजीकृत.
  7. 4 जनवरी 2017 को थाना अम्बिकापुर छतीसगढ़ में मुकदमा पंजीकृत.
  8. 2017 में थाना चटर्जीहाट पश्चिम बंगाल और सिपरापथ, जयपुर राजस्थान में मुकदमा दर्ज.
  9. 2018 में थाना राजीव नगर पटना, थाना रूपसपुर (पटना) और थाना रूपसपुर पटना में मुकदमा पंजीकृत.
  10. 19 जुलाई 2019 को थाना हाजीपुर टाउन बिहार और अम्बाद, नासिक महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज.
  11. 03 जनवरी 2020 को 302 सहित 27 आर्म्स और 52 प्रिजनर एक्ट थाना हाजीपुर सदर बिहार में दो मुकदमे.
  12. 19 जनवरी 2009 को थाना बगुआती (देशबन्धु बाजार, कोलकत्ता) में आईओबी बैंक से18-19 लाख लूट.
  13. 4 जुलाई 2022 को थाना भिवाड़ी (राजस्थान) (एक्सीस बैंक लूट में 90 लाख नगद और 25-30 लाख सोना.
  14. 29 अगस्त 2022 को थाना प्रतापनगर (उदयपुर, राजस्थान) (मन्नपुरम गोल्ड, सोना 24 किलो और नगद 11 लाख.
  15. 26 नवंबर 2022 को थाना रंगनाथ (कटनी, मध्य प्रदेश) (मन्नापुरम गोल्ड, सोना- 16 किलो और नगद- 05 लाख रुपए की लूट.

ये भी पढ़ेंःDehradun Robbery: कार के अंदर बनाया गया था सीक्रेट बॉक्स, वारदात की तारीख पहले से थी तय, पढ़ें पूरी खबर

गैंग द्वारा अलग-अलग राज्यों में की गई बड़ी घटनाएं.

  1. पुरूलिया (पश्चिमी बंगाल) में 02 ज्वैलरी शोरूम में 08 करोड रुपए के आभूषणों की लूट.
  2. रायगंज (पश्चिमी बंगाल) में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ो के आभूषणों की लूट.
  3. हुगली (पश्चिमी बंगाल) में 15 सितंबर 2022 को 10 करोड़ रुपए मूल्य के 20 किलो सोने की लूट.
  4. आसनसोल (पश्चिमी बंगाल) में 20 जनवरी 2020 को गणपति ज्वैलर्स में 5 करोड़ कीमत की ज्वैलरी की लूट.
  5. बड़ानगर (पश्चिमी बंगाल) में मन्नापुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के 22 किलो सोने की लूट.
  6. आसनसोल (पश्चिमी बंगाल) में 23 दिसंबर 2017 में मुथूट फाइनेंसमें 14 करोड़ कीमत के 27 किलो सोने की लूट.
  7. सांगली (महाराष्ट्र) में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 4 जून 2023 को 14 करोड़ के आभूषणों की लूट.
  8. लातूर (महाराष्ट्र) में ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास.
  9. नागपुर (महाराष्ट्र) में मन्नापुरम गोल्ड में 15 करोड़ कीमत के लगभग 29 किलो सोने की लूट.
  10. पटना (बिहार) में पंचवटी ज्वैलर्स में 5 जून 2019 को 5 करोड़ रुपए कीमत की ज्वैलरी की लूट.
  11. धनबाद (झारखंड) में 25 अप्रैल 2023 को फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास.
  12. कटनी (मध्य प्रदेश) में 26 नवंबर 2022 को मन्नापुरम गोल्ड में 08 करोड कीमत के 16 किलो सोने और 5 लाख नगदी की लूट.
  13. प्रतापनगर उदयपुर (राजस्थान) में 29 अगस्त 2022 को मन्नापुरम गोल्ड में 12 करोड़ कीमत के 24 किलो सोने और 11 लाख नगदी की लूट.
  14. भिवाड़ी (राजस्थान) में एक्सिस बैंक में 90 लाख नगदी और 30 लाख कीमत के सोने की लूट.
  15. मानसरोवर (राजस्थान) में मुथूट फाइनेंस में 27 लाख की लूट.

20 से अधिक लूट की वारदातों को दिया अंजाम: इसके अलावा भी गैंग द्वारा बिहार सहित अन्य राज्यों में इसी प्रकार की 20 से अधिक अन्य लूट और डकैती की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी सुबोध और उसके सहयोगी गैंग द्वारा फाइनेंस कंपनियों, ज्वैलर्स शोरूम और बैंकों को टारगेट करते हुए हथियारों के दम पर लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है. साथ ही आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यो में और भी मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून ज्वैलरी शॉप डकैती: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, टीम को किया आगरा रवाना

गैंग की मोडस ऑपरेंडी:एसएसपी ने बताया कि ज्वैलरी शोरूम मामले में पुलिस की जांच में संदिग्ध गैंग की मोडस ऑपरेंडी सामने आई है. गैंग द्वारा बिहार और पश्चिम बंगाल की जेल में बंद नए लड़कों को लूट की घटना के लिए हायर किया जाता था. प्रत्येक टास्क के लिए 5 से 10 लाख रुपए की एडवांस में पेमेंट की जाती थी. गैंग लीडर द्वारा हर घटना के लिए अलग-अलग लड़कों का इस्तेमाल किया जाता था. इस्तेमाल लड़कों और गैंग के सदस्यों की एक-दूसरे से पहचान नहीं रहती थी. घटना के लिए वाहनों, मोबाइल और हथियारों का गैंग लीडर द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता था और घटना के समय गैंग के सदस्य केवल गैंग लीडर से ही संपर्क रखते थे. साथ ही लूटी गई ज्वैलरी की लिखा पड़ी में जानकारी करने और डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद 14 करोड़ रुपए अनुमानित कीमत आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details