दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीच सड़क पर दारू पीकर दादागीरी, प्लेन में स्मोकिंग, उत्तराखंड पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ब्लॉगर बॉबी कटारिया अपने एक वायरल वीडियो के कारण मुश्किल में पड़ने वाला है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने खुद वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. इसी बीच उसका एक और वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में कटारिया प्लेन में धुआं उड़ाते दिख रहा है.

बॉबी कटारिया
बॉबी कटारिया

By

Published : Aug 11, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:00 PM IST

देहरादून:ब्लॉगर बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो देवभूमि की सड़कों पर दादागिरी करता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में बॉबी कटारिया बीच सड़क में कुर्सी डालकर शराब भी पी रहा है और बाइक से खतरनाक स्टंट भी कर रहा है. ये वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है और इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे बाहर से आए लोग उत्तराखंड में इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और यहां की छवि को खराब कर रहे हैं.

स्थानीय निवासी राजेश कैरवाण के मुताबिक, बॉबी कटारिया ने वीडियो मसूरी-देहरादून रोड पर बनाया था. राजेश कैरवाण खुद बॉबी कटारिया की इस हरकत को विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे प्रदेश की छवि खराब होती है, यहां पर पर्यटकों की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से इस वीडियो को लेकर बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उत्तराखंड पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया
पढ़ें- रामनगर में नशेड़ियों के निशाने पर मंदिर, भगवान की मूर्तियों पर कर रहे हाथ साफ

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने खुद इस वीडियो का संज्ञान लिया और देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला आ गया है. इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. यदि ये वीडियो देहरादून का निकला तो बॉबी कटारिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्लेन में भी धुआं उड़ा रहा बॉबी कटारिया: बीच सड़क पर शराब पीने वाले वीडियो की वजह से बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच, उसका एक और वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो से ऐसा लग रहा है जैसे कटारिया प्लेन में है और सिगरेट पीता दिख रहा है.

कौन है बॉबी कटारिया:बॉबी कटारिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाला कटारिया खुद को सोशल वर्कर बताता है. कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का है और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है. उसका असली नाम बलवंत कटारिया है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details