रोहित भट्ट ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस किया फतह टिहरी (उत्तराखंड):उत्तराखंड के टिहरी जिले के रोहित भट्ट ने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस फतह किया है. रोहित ने माउंट एल्ब्रुस पर 101 फीट लंबा तिरंगा फहरा कर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने यह विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं, रोहित ने उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च में जान गंवाने वाले अपने साथियों की तस्वीर लगे बैनर को भी चोटी में लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पर्वतारोही रोहित भट्ट ने फहराया तिरंगा दरअसल, टिहरी के पर्वतारोही रोहित भट्ट ने यूरोप महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस (5642 मीटर) पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है. उन्होंने माउंट एल्ब्रुस (Mount Elbrus) को 19 अगस्त 2023 की सुबह 6:25 बजे पर फतह किया. इतना ही नहीं रोहित ने माउंट एल्ब्रुस या एलब्रुस पर 101 फीट लंबा तिरंगा भी फहराया. जो एक रिकॉर्ड बन गया है. रोहित भट्ट ने यूरोप से फोन पर ईटीवी भारत से अपनी इस उपलब्धि को साझा किया. जिसमें उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम करने की बात कही है.
माउंट एल्ब्रुस पर रोहित भट्ट रोहित भट्ट ने चोटी फतह करने के बाद उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च (Draupadi Ka Danda Avalanche) में मारे गए 29 लोगों की तस्वीर लगे बैनर हाथ में लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, माउंट एल्ब्रुस फतह करने के बाद रोहित भट्ट ने उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार, एसडीआरएफ कमांडेंट प्रमोद रावत समेत कई लोगों का सपोर्ट करने के लिए आभार जताया है. साथ ही इसका श्रेय अपने माता पिता जगदंबा प्रसाद भट्ट को दिया है. रोहित का कहना है कि अभी तक वो दो महाद्वीपों की समिट कर चुके हैं. अगर सरकार का सपोर्ट मिला तो वो भारत के राष्ट्रीय ध्वज को सातों महाद्वीपों पर फहराएंगे.
ये भी पढ़ेंःटिहरी के रोहित भट्ट ने माउंट किलिमंजारो चोटी की फतह, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया नाम
माउंट किलिमंजारो चोटी कर चुके फतहःबता दें कि इससे पहले पर्वतारोही रोहित भट्ट तंजानिया के माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह (Mount Kilimanjaro) कर चुके हैं. यह चोटी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों में शुमार है. उन्होंने इस समिट को 3 दिन यानी 16 घंटे 12 मिनट में पूरा कर रिकॉर्ड कायम किया है. जबकि, इसे फतह करने में 6 दिन लगते हैं. इस समिट के लिए 23 जनवरी 2023 को रोहित भारत से तंजानिया के लिए रवाना हुए थे. 25 जनवरी की सुबह तंजानिया के किलिमंजारो पार्क से यात्रा शुरू की.
रोहित भट्ट ने द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि वहीं, 28 जनवरी को सुबह 6 बजे रोहित भट्ट ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर 361 फीट का तिरंगा फहराया. माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई 5,895 मीटर यानी 19,341 फीट है. रोहित भट्ट ने बताया कि 26 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश के अंकित सेन ने 350 फीट का झंडा फहराकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उन्होंने 16 घंटे 12 मिनट में 361 फीट के झंडे को लेकर अंकित सेन के रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी एवलॉन्च से जिंदा बचकर आए रोहित भट्ट, परिजनों ने कहा- उनके विधायक ने हाल तक नहीं पूछा
गौर हो कि बीती साल 4 अक्टूबर 2022 में उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 में आए एवलॉन्च में रोहित भट्ट सकुशल बच निकले थे. रोहित ने बताया कि द्रौपदी का डांडा एवलांच में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने रेस्क्यू अभियान के दौरान एक इंस्ट्रक्टर समेत 4 लोगों की जान बचाई गई थी. कुछ महीने तक बेड रेस्ट के बाद वो फिर से पर्वतारोहण के लिए तैयार हुए.