देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पिछले विधानसभा में हरिद्वार ग्रामीण सीट से पटखनी देने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं. कभी वो जिम में डंबल उठाते दिखाई दे रहे हैं तो कभी अपने आश्रम में पुशअप लगाते नजर आ रहे हैं. अब लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल कर रहे हैं कि चुनावी मैदान में कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराने वाले यतीश्वरानंद कहीं हरिद्वार में उनके प्रतिद्वंदियों को जवाब देने के लिए तो यह मेहनत नहीं कर रहे.
स्वामी यतीश्वरानंद को सीएम धामी सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री माना जा रहा है. पुष्कर सिंह धामी और स्वामी यतीश्वरानंद की दोस्ती बेहद गहरी है. कहा यह जा रहा है कि त्रिवेंद्र सरकार में जितनी मदन कौशिक और तीरथ सरकार में जितनी सुबोध उनियाल की अहमियत रही, उससे कहीं अधिक इस वक्त पुष्कर सिंह धामी सरकार में स्वामी यतीश्वरानंद की चल रही है.
इसका जीता-जागता उदाहरण यह है कि स्वामी यतीश्वरानंद सहित धन सिंह रावत और रेखा आर्य को पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री बना दिया. यतीश्वरानंद उनके साथ हर बड़ी बैठक में हर कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं.