देहरादून : कोविड-19 के प्रकोप से निपटने में चिकित्सकों के योगदान को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का वजीफा (स्टाइपेंड) बढ़ाकर 17,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में प्रस्ताव को रविवार को अपनी स्वीकृति दे दी. वर्तमान में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड 7500 रुपये प्रतिमाह है.