देहरादून:उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी में प्रदेश की कमान कौन संभालेगा इसको लेकर कवायद तेज हो गई है. 10 तारीख को आए नतीजों के बाद 48 घंटे बाद भी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिरकार सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके लिए दिल्ली और देहरादून की दौड़ लगातार जारी है.
पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून आने वाले नेता धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल भी फिलहाल देहरादून नहीं आए हैं. देहरादून के तमाम नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. पुष्कर सिंह धामी और सुबोध उनियाल सहित तमाम नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिरकार बीजेपी ऐसा कौन सा फैसला लेने वाली है, जिसके लिए पार्टी को दो दिनों से सोच विचार कर रही है. इसी बीच एक बेहद चौंकाने वाला नाम सामने आया है.
उत्तराखंड में चर्चा तेजी से हो रही है के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को पहली महिला मुख्यमंत्री दे सकते हैं. इसके लिए कोटद्वार से जीत कर आईं पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी (Former CM Bhuwan Chandra Khanduri) की बेटी ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) का नाम तेजी से चल रहा है. ऋतु खंडूड़ी को भी आज सुबह ही दिल्ली बुलाया गया है.