पुणे/देहरादून : भारतीय सेना में तैनात 43 वर्षीय महिला लेफ्टिनेंट कर्नल रश्मि मिश्रा ने पुणे में खुदकुशी कर ली. पुणे पुलिस के मुताबिक महिला उत्तराखंड की रहने वाली थीं और वर्तमान में जयपुर में तैनात थीं. वह 3 महीने के लिए सैन्य प्रशिक्षण के लिए पुणे आईं थीं.
भारतीय सेना में तैनात महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने की खुदकुशी - रश्मि मिश्रा
भारतीय सेना में तैनात 43 वर्षीय महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने पुणे में खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक महिला उत्तराखंड की रहने वाली है. महिला अफसर का पति के साथ तलाक का केस चल रहा था.
![भारतीय सेना में तैनात महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने की खुदकुशी uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13344725-thumbnail-3x2-koiusss.jpg)
uttarakhand
उसकी शादी एक कर्नल रैंक के अधिकारी से हुई थी और उनका तलाक का मामला लंबित था. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक मौके से एक अन्य लेटर पुलिस को बरामद हुआ है, जो महिला के पिता का है. महिला के पिता भी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौके से मिले कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
पढ़ेंःसीएम भूपेश बघेल ने RSS की तुलना नक्सलियों से की, वीर सावरकर को लेकर कही ये बड़ी बात
TAGGED:
Pune Army Sucidie Case