दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कहा- इस साल रोक दी जाए कांवड़ यात्रा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कांवड़ यात्रा (जुलाई-अगस्त) को अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है.

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

By

Published : Jul 13, 2021, 5:59 PM IST

देहरादून : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कांवड़ यात्रा (जुलाई-अगस्त) को अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है.

बता दें, कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि कांवड़ यात्रा में न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली के भी लोग शामिल होते हैं. अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए इन राज्यों से भी बातचीत होगी. हरिद्वार कांवड़ यात्रा (haridwar kanwar yatra) पर उत्तराखंड सरकार पहले ही रोक लगा चुकी है. लेकिन यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को मंजूरी दे दी है. यूपी सरकार के फैसले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) पर पुनर्विचार कर रहे हैं.

ऐसे में अभी कांवड़ यात्रा को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि, इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) का कहना है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कांवड़ यात्रा पर फैसला लिया जाएगा.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 32,906 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 है. 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784 हो गई है. 49,007 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,63,720 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details