नैनीताल :उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर में आगजनी और गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता कुंदन चिलवाल की याचिका पर राज्य सरकार और खुर्शीद के वकीलों से जवाब तलब किया है और आज मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और गोली चलाने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता कुंदन चिलवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. ऐसे में कुंदन चिलवाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कुंदन ने याचिका दायर कर कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.
कुंदन ने अपनी याचिका में कहा है कि वह इस वारदात में शामिल नहीं हैं. कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है, जबकि इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है. कुंदन की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने सलमान खुर्शीद के अधिवक्ताओं से शनिवार यानी आज अपना पक्ष रखने को कहा है.
सुनवाई के दौरान खुर्शीद के अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट में कहा गया कि जाति धर्म को लेकर इन लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. उनके द्वारा कोर्ट को यह भी बताया कि कुंदन चिलवाल मुख्य आरोपी है और इसी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने आगजनी व गोलाबारी की, जिसके चलते उनके आवास को भारी नुकसान पहुंचा है. इस मामले में पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी इससे बाहर है.
क्यों मच रहा बवाल?