दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: रेप प्रयास मामले में दिल्ली सरकार के बर्खास्त संयुक्त सचिव को मिली जमानत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप का प्रयास करने के मामले में बर्खास्त दिल्ली सचिवालय में संयुक्त सचिव अकिम वेंकट प्रेमनाथ उर्फ एवी प्रेमनाथ को उत्तराखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. एवी प्रेमनाथ पर आरोप है कि उसने अल्मोड़ा में नाबालिग लड़की के साथ रेप का प्रयास किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:34 PM IST

नैनीताल:अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में नाबालिग से रेप का प्रयास और छेड़छाड़ के मामले दिल्ली सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए तत्कालीन संयुक्त सचिव अकिम वेंकट प्रेमनाथ उर्फ एवी प्रेमनाथ को उत्तराखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई. अल्मोड़ा जिला प्रशासन की दखल के बाद एवी प्रेमनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. हाईकोर्ट ने आरोपी एवी प्रेमनाथ को इस आधार पर जमानत दी है कि उसके दोनों हाथ नहीं है.

एवी प्रेमनाथ के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि पीड़िता की मां और आरोपी के बीच पहले से ही झगड़ा चल रहा था. ऐसे में उसे फंसाने के लिए लड़की की मां ने ऐसे आरोप लगाए हैं. पीड़िता की मां ने इससे पहले अपनी बिटिया के साथ दुराचार होने की बात कहीं नहीं कही. वहीं, आरोप लगने के बाद दिल्ली सरकार ने एवी प्रेमनाथ को बर्खास्त कर दिया था.

मामले के अनुसार नाबालिग ने एवी प्रेमनाथ पर आरोप लगाया था कि साल 2019 में लॉकडाउन के दौरान उसे लेकर दिल्ली से रानीखेत लेकर आया था, जहां उसने रेप का प्रयास किया था. आरोप है कि इससे पहले प्रेमनाथ ने पीड़िता की मां को पहले जेल पहुंचाया और बाद में उसे छुड़वाने के नाम पर उसके साथ रेप का प्रयास किया. जब इसकी शिकायत पटवारी से की तो पटवारी ने उनकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की.
इसे भी पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी अफसर एवी प्रेमनाथ की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की मांग, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की, तब जाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. शिकायत में कहा गया कि आरोपी दिल्ली सरकार के सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है. आरोपी और उसकी पत्नी का रानीखेत के डाडाकांडा गांव में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन के नाम से स्कूल है. आरोपी पहले से ही उस पर गलत नियत रखता था. चार माह पूर्व उसने उसके साथ दुर्व्यवहार और शोषण किया था.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details