चमोली :उत्तराखंड में सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया. साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर का भी कपाट बंद कर दिया गया है. अभी तक तक 10,300 यात्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, उच्च हिमालयी क्षेत्र में सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज 10 अक्टूबर को बंद हुआ. जिसे लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां की गई थी. इसके तहत आज सुबह नौ बजे से हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में शबद कीर्तन शुरू हुआ. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चला. इसके बाद 12:30 बजे इस साल की अंतिम अरदास हुई.
जिसके बाद दोपहर के एक बजे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब का हुकुमनामा लिया गया. पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को पंजाब के आए विशेष बैंड की धुन के साथ पंच प्यारों के अगुवाई में दरबार साहिब से सचखंड साहिब गर्भगृह में लाया गया. ठीक डेढ़ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिये गए. इसके अलावा, लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी अगले छह महीने तक शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंदी के लिए दो हजार से अधिक श्रद्धालु घांघरिया पहुंचे हैं.