श्रीनगर :कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ. धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे. वहीं, उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे. इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री धन सिंह रावत का हालचाल जाना.
पौड़ी एसएसपी पी रेणुका ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन में मंत्री धन सिंह रावत भी सवार थे, जो बिल्कुल सुरक्षित हैं. हादसे के वक्त वो पौड़ी के थैलीसैंण से देहरादून लौट रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था. बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट CM धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पौड़ी जनपद के थैलीसैंण में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. देर शाम वाराणसी से लौटते ही मैंने दूरभाष पर डॉ धन सिंह रावत से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना. बाबा केदारनाथ की कृपा रही कि वह सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की चोट जरूर आई है लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं है'.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक, काशीपुर सहित 6 नए जिले बनाने की घोषणा
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे. यहां डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था. वहीं, इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे. अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछेक को हल्की फुल्की चोटें आई है.