दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारधाम में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या की बाध्यता खत्म, रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पहले की तरह जारी रहेगी - ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. इससे पहले चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन को लेकर यात्रियों में काफी असंजस की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता खत्म कर दी है. इसके अलावा चारधाम में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या का आदेश भी वापस ले लिया है, लेकिन यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है.

Chardham Yatra
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या

By

Published : Apr 21, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 4:12 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज कल से हो जाएगा. इससे पहले सरकार बढ़ा फैसला लिया है. सरकार ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के फैसले को वापस ले लिया है. इतना ही नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है. इसके मद्देनजर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. जिसको लेकर अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ से आदेश जारी किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए सरकार ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए सीमित संख्या रखे जाने की कोशिश की थी. हालांकि, इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों और लोगों की तरफ से एतराज भी जताया गया था. यात्रा में संख्या को सीमित न रखकर पहले की तरह ही श्रद्धालुओं को आसानी से धाम तक पहुंचने की मांग की जा रही थी. स्थानीय लोगों की इसी डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार ने अब बड़ा फैसला ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं का हंगामा, स्लॉट नहीं मिलने पर भड़के

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को हर दिन सीमित रखे जाने के पूर्व में लिए गए निर्णय को वापस ले लिया गया है. इतना ही नहीं यात्रा के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को भी खत्म किया गया है. हालांकि, यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा, लेकिन लोग इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. चारधाम यात्रा से पहले सरकार का यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यात्रा शुरू होने जा रही है और ऐसे में श्रद्धालु भी यात्रा में इन शर्तों को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब यात्रियों को धाम तक पहुंचने में आसानी होगी.

Last Updated : Apr 21, 2023, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details