देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा (Uttarakhand Govt Kanwar Yatra) रद्द करने की घोषणा की है. कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा रद्द की गई है. बता दें कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा (Haridwar Kanwar Yatra) पर उत्तराखंड सरकार पहले ही रोक लगा चुकी है. उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कोविड के डेल्टा प्लस प्रकार और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की यहां राज्य सचिवालय में कांवड़ यात्रा के संबंध में हुई एक बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया.
बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस प्रकार के पाए जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया और मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया.