दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा: नौंवे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी, अब तक 56 शव बरामद - uttarakhand glacier burst

उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Feb 15, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 7:34 PM IST

18:42 February 15

शाम करीब 5:30 बजे एक और शव श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हुई है. इसके बाद अब आपदा में मृतकों की संख्या 56 हो गई है. 148 लोग अभी भी लापता हैं.

18:42 February 15

रैणी गांव में लापता लोगों की तलाश जारी

एनडीआरएफ (NDRF) स्निफर डॉग की मदद से चमोली ज़िले के रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है.

18:41 February 15

सर्च और बचाव अभियान जारी

बचाव अभियान जारी

चमोली ज़िले के रैणी गांव में आईटीबीपी (ITBP) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम सर्च और बचाव अभियान चला रही है.

17:58 February 15

अब तक 56 शव बरामद

उत्तराखंड आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार अब तक बरामद शवों की कुल संख्या 56 हो गई है. 

15:37 February 15

तपोवन सुरंग के 135 मीटर अंदर तक आगे बढ़ें- भट्टाचार्य

एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने दी जानकारी

एनटीपीसी (NTPC) परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा, तपोवन टनल में हम लोग अभी 135 मीटर तक पहुंच गए हैं. 10-15 मीटर तक और मलबा साफ करने बाद पानी निकलने लगेगा. हमें उम्मीद है हम लोग जल्दी टनल में और आगे बढ़ते जाएंगे.

15:37 February 15

पानी के स्तर का पता लगाने के लिए अलार्म सिस्टम

अलार्म सिस्टम फिट करते कर्मचारी

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित रैणी गांव में पानी के स्तर में वृद्धि का पता लगाने के लिए एक अलार्म सिस्टम लगा दिया है.

15:36 February 15

29 शवों की पहचान, 25 की अभी बाकी

सूचना विभाग के अनुसार, आज एक शव मैठाणा बगड़ में बरामद किया गया है, आज दोपहर तक तपोवन सुरंग से तीन और मैठाणा से एक शव बरामद हो चुका है. अब कुल मृतकों की संख्या 55 हो गई है.

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, आपदा के बाद जितने शव मिले हैं, उनमें से 29 शवों की पहचान कर ली गई है. 25 की पहचान अभी नहीं की जा सकी है.

14:58 February 15

अगले तीन-चार दिन तक राहत बचाव कार्य जारी-DGP

डीजीपी अशोक कुमार ने दी जानकारी

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार आज तपोवन सुरंग से तीन शव मिलने की पुष्टि की है. रैणी गांव से आज कोई शव नहीं मिला है. अगले तीन-चार दिन तक राहत बचाव कार्य जारी रहेगा.

14:58 February 15

'जोशीमठ के थाने में 179 लापता लोगों के नाम रजिस्टर'

अब तक कुल 55 परिजनों के डीएन सैम्पल शवों की शिनाख्त में सहायता के लिए गए हैं.

चमोली पुलिस का कहना है कि आज अभी तक सुरंग से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं. अब मृतकों की कुल संख्या 54 हो गई है. वहीं अभी तक जोशीमठ पुलिस थाने में 179 लापता लोगों के नाम रजिस्टर किए गए हैं.

14:56 February 15

अब तक सुरंग से निकाले जा चुके हैं 8 शव- डिप्टी कमांडेंट

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने दी जानकारी

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक सुरंग से आठ शव निकाले जा चुके हैं. आपॅरेशन अभी भी जारी है. हम 24 घंटे काम कर रहे हैं.

13:56 February 15

टनल से कल छह और आज तीन शव बरामद- स्वाति भदौरिया

चमोली ​की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया

चमोली ​की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि टनल में लगातार काम चल रहा है और बैराज साइट पर भी मशीनें काम कर रही हैं. रैणी साइट पर भी काम चल रहा है. कल रैणी से सात शव बरामद हुए, टनल से कल छह और आज तीन शव बरामद हुए हैं.

12:39 February 15

उत्तराखंड जल प्रलय में गोरखपुर के तीन मृतकों की पुष्टि

उत्तराखंड जल प्रलय में गोरखपुर के लापता चल रहे चार लोगों में से 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. शव की शिनाख्त गोरखपुर से उत्तराखंड पहुंचे परिवार वालों ने कर दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अपने खर्चे पर परिवार वालों को सौंप देगी. वहीं इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद घर से लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है. अभी तक लापता होने के बाद जिंदा होने की उम्मीद लगाए बैठे घरवालों को शव मिलने की सूचना ने पूरी तरह से तोड़ दिया है. हादसे में लापता एक शख्स की तलाश अभी भी जारी है.

चमोली जिले के ग्राम रेडी से मिले शव
कई दिनों की तलाश के बाद जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं. उनमें सहजनवा थाना क्षेत्र के गौरा खास निवासी वेदप्रकाश, धनुषधारी और इसी थाना क्षेत्र के केशोपुरा निवासी शेषनाथ उपाध्याय का शव बरामद हुआ है. जबकि दोहरिया क्षेत्र के बुढ़ियाबारी निवासी नागेंद्र सिंह के शव की तलाश अभी भी जारी है. यह सभी आसपास के गांव से संबंधित लोग थे और एनटीपीसी के बनाए जा रहे टनल में निर्माण करने वाली कंपनी के लिए ठेके पर काम करने वाले कर्मी के रूप में कार्य कर रहे थे. तीनों के शव चमोली जनपद के ग्राम रैणी से मिले हैं. इनका पोस्टमार्टम कराए जाने के साथ डीएनए भी कराया जाएगा. उसके बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा.

मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने में जुटा जिला प्रशासन
जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस मामले में कहा है कि मृत्यु से पूर्व भी लापता लोगों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई थी. लेकिन अब इसकी पुष्टि होने के बाद जिला आपदा प्राधिकरण की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल उत्तराखंड सरकार को भेज दिया जाएगा. जहां से घोषित आर्थिक मदद उन्हें तो मिलेगी ही साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से घोषित मदद जल्द ही मिल जाएगी. परिवारीजनों को केंद्र की आर्थिक मदद भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

08:42 February 15

आपदा में मारे गए लोगों की सूची

आपदा में मारे गए लोगों की सूची

सात फरवरी को आई जोशीमठ जल प्रलय में अब तक 54 शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, 149 लोग अभी भी लापता हैं. आज तड़के से रेस्क्यू टीम तपोवन टनल से तीन और शव बरामद कर चुकी है. नौ दिनों से तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. हालांकि अब टनल में अब जिंदा लोगों के होने की संभावना कम है. उधर, आज चमोली जिला पुलिस ने आपदा में मारे गए लोगों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में 25 मृतकों की जानकारी है.

प्रशासन की ओर से 54 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है. जबकि देर शाम तपोवन सुरंग और रैणी गांव से बरामद एक-एक शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इन शवों को शवगृह में रखा गया है. शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 

07:53 February 15

उत्तराखंड रेस्क्यू लाइव

चमोलीःसात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौंवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक रेस्क्यू टीम को कुल 51 शव बरामद कर चुकी है. रविवार को तपोवन सुरंग से 6 और रैणी गांव में ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल में जमे मलबे में 7 शव बरामद हुए हैं, जबकि 153 लोग अभी भी लापता हैं.

Last Updated : Feb 15, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details