दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) और विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Ex CM of Uttarakhand Tirath Singh Rawat) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीजेपी हाईकमान से मुलाकात पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मिलना-जुलना तो चलता रहता है और पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का मिलना-जुलना होता रहा है. लेकिन, जहां तक UKSSSC में भ्रष्टाचार (UKSSSC recruitment scam) की बात है. उस मामले में कई जांचें चल रही है.
जांच रिपोर्ट में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसे सजा भुगतने के लिए तैयार रहना है. जीरो टॉलरेंस की बात पर तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat on UKSSSC Recruitment scam) ने कहा कि हम भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करते हैं और मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है. कोई भी किसी केंद्रीय मंत्री पर आरोप या भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा सकता है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला: वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपना कुनबा जोड़ना चाहिए. क्योंकि परिवार तो उनसे संभलता नहीं है. जिसकी वजह से कांग्रेस टूट रही है. आए दिन कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी पहले कांग्रेस जोड़ें फिर भारत जोड़ने की बात करें.