नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिमी यूपी से सटे उत्तराखंड से करीब एक हजार किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. दरअसल छह अक्टूबर को उत्तराखंड में किसानों का महापंचायत होनी है. उसी की चर्चा करने के लिए किसान यहां पहुंचे हैं.
उत्तराखंड से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे ये किसान उत्तराखंड में छह अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत की चर्चा के लिए किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने आए हैं. फिलहाल राकेश टिकैत महाराष्ट्र के कार्यक्रम से वापस नहीं लौटे हैं, इसलिए उनका इंतजार किया जा रहा है.
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे उत्तराखंड के किसान. किसान महापंचायत को लेकर उत्तराखंड के किसान उत्साहित हैं. माना जा रहा है कि छह अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत से आंदोलन में तेजी देखने को मिलेगी. इसीलिए गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के साथ उत्तराखंड के किसान मीटिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें - किसान आंदोलन पर SC सख्त, कहा-राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है अवरुद्ध
इस महापंचायत में राकेश टिकैत के भी शामिल होने की संभावना है. इसलिए औपचारिक तौर पर किसान, राकेश टिकैत को निमंत्रण देने पहुंचे हैं. देशभर में किसान आंदोलन को बड़ा करने के लिए किसान लगातार प्रयासरत हैं.