देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand elections 2022) से पहले अदला-बदली का खेल तेज हो गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी शामिल करने के कुछ ही देर बाद भाजपा के विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. धन सिंह नेगी के कांग्रेस ज्वॉइन करते हुए पार्टी ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस में शामिल होते ही धन सिंह नेगी ने भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
धन सिंह नेगी ने बीजेपी को टिकट बेचने वाली पार्टी करार दिया है. इतना ही नहीं, उनका कहना है कि टिहरी विधानसभा का टिकट बीजेपी ने 10 करोड़ में बेचा है. धन सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि पार्टी से करोड़ों रुपये में टिकट लिया जा रहा है. वह अब ऐसी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.
इससे पहले, गुरुवार को ही कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने भाजपा का दामन थाम लिया है और उनका टिकट टिहरी से फाइनल माना जा रहा है. किशोर उपाध्याय को जमीनी स्तर का नेता माना जाता है. ऐसे में टिहरी से भाजपा किशोर उपाध्याय को मैदान में उतारती है तो मुकाबला रोचक होगा. उपाध्याय को कांग्रेस ने पाटी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था.