रुद्रपुरः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अजीब-ओ-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आती है तो यह पीएम मोदी का अपमान होगा. उन्होंने कहा है कि अगर देश वामपंथियों और कांग्रेस के हाथ में चला गया तो भारत के टुकड़े भी हो जाएंगे. वामपंथी और कांग्रेस मानसिकता के लोगों के हाथों में देश का जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ होगा.
दरअसल सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो यह मोदी का अपमान होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता जानती है कि अगर वामपंथियों और कांग्रेस के हाथों में देश चला गया तो निश्चित ही देश के कई टुकड़े हो जाएंगे.