दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए देगी धामी सरकार, बाबा बौखनाग मंदिर बनाने की भी घोषणा - मजदूरों को मिलेगा एक एक लाख रुपए

Uttarakhand Dhami government give one lakh rupees each to all the 41 laborers उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू साइड सिलक्यारा में ही पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए देगी. साथ ही बाबा बौखनाग का मंदिर भी बनवाएगी.

uttarkashi
उत्तरकाशी रेस्क्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:57 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): 17 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मंगलवार 28 नवंबर की शाम 8 बजे रेस्क्यू टीम सफल हो पाई और टनल में अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी मजदूर स्वस्थ बताए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी. इसके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने और रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वहन करेगी.
पढ़ें-400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ. बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आए हैं. ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है. इस मांग को सरकार पूरा करेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए.
पढ़ें-उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में करीब 4.5 किमी लंबी निर्माणाधीन टनल में 12 नवंबर दीपावली की सुबह भूस्खलन हो गया था, जिसके बाद वहां नाइट शिफ्ट में काम कर रहे करीब 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए बीते 17 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. मंगलवार 28 नवंबर रात 8 बजे कामयाबी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details