देहरादून :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस हाईकमान पर जो हमला बोला है, उसकी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है. पार्टी में हरीश रावत किससे नाराज हैं और वह कौन व्यक्ति है जिस पर उन्होंने कटाक्ष किया है ? इन सवालों का जवाब भले ही खुद हरीश रावत सीधा न दें, लेकिन उनकी नाराजगी से परदा उनके सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने हटाया है. उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस का टकराव (uttarakhand congress rift) और हरीश रावत के 'बागी तेवर' पर उनके सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस में कोई तो है जो भाजपा के हाथों में खेल रहा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. अगर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में राहुल गांधी की रैली से उनके पोस्टर हटा दिए जाते हैं, तो उनकी भूमिका संदेह में आ जाती है. संभावना है कि देवेंद्र यादव साजिश में शामिल हों.
सुरेंद्र अग्रवाल ने बिना नाम लिए कहा कि, कांग्रेस की कोई बड़ी ताकत बीजेपी के हाथों में खेल रही है, जो कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं में बाधा पैदा कर रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सब के लिए सम्मानित हैं. प्रभारी का काम होता है सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच में सामंजस्य बैठाए. लेकिन यदि प्रभारी किसी का पक्ष लेते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को इसका आभास भी हो रहा है, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ जिम्मेदार लोगों को बीजेपी अपने जाल में फंसा रही है. हालांकि, प्रभारी देवेंद्र यादव वैसे तो काफी सम्मानित हैं, लेकिन कार्यकर्ता जो इशारा कर रहे हैं, वो बड़ा गंभीर मामला है.
अग्रवाल ने संदेह जताया कि, बीजेपी ने कांग्रेस के किसी सदस्य को धमकाने के लिए ईडी या सीबीआई का इस्तेमाल किया होगा. उन्होंने हरीश रावत और कांग्रेस के सदस्यों के बीच मतभेद पैदा करने के लिए हमारे सहयोगी को गुमराह किया होगा. बीजेपी ने पहले भी ऐसा किया है और यह उनके लिए एक छोटा सा काम है.
ये भी पढ़ें-हरीश रावत के ट्वीट से मची हलचल, BJP-AAP बोली- कांग्रेस एक डूबता जहाज