दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य - karan mahra uttarakhand congress president

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष (Uttarakhand congress new president) और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. कांग्रेस ने तीनों ही पदों पर कुमाऊं को तवज्जों दी है.

उत्तराखंड कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस

By

Published : Apr 10, 2022, 9:49 PM IST

देहरादून : कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा (karan mahra uttarakhand congress president) को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष (Uttarakhand congress new president) और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है. 49 वर्षीय करण माहरा अल्मोड़ा जिले के रानीखेत सीट से पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एक लंबे मंथन के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है. खास बात यह है कि इस बार कुमाऊं को कांग्रेस ने प्राथमिकता दी है. अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष भी कुमाऊं से ही बनाए गये हैं. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के चयन में अप्रत्याशित फैसला किया है. दरअसल, पार्टी ने इन तीनों ही पदों पर कुमाऊं के नेताओं को तरजीह दी है. प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी कुमाऊं से हैं.

धामी को धूल चटाने वाले कापड़ी को इनाम :कांग्रेस हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्हीं के क्षेत्र खटीमा में धूल चटाने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को इनाम दिया है. कांग्रेस ने भुवन कापड़ी को सदन में विपक्ष उपनेता की जिम्मेदारी दी है. वर्ष 2024 के आम चुनाव और वर्ष 2027 के विस चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने ऐसे चेहरों को कमान सौंपना चाहती है, जो क्षेत्रीय-जातीय समीकरण में फिट बैठने के साथ नई लीडरशिप को भी उभारें. ऐसे में करण माहरा और यशपाल आर्य पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

पढ़ें :उत्तराखंड में जिनको लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'

बता दें कि राज्य गठन के बाद से लगातार सत्ता और प्रमुख पदों पर रहे यशपाल आर्य इस बार भी नेता प्रतिपक्ष की अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. वर्ष 2007-12 में आर्य विस अध्यक्ष, उसके बाद लगातार दस साल तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, वर्ष 2012-17 की कांग्रेस सरकार में काबीना मंत्री और वर्ष 2017-22 की भाजपा सरकार में काबीना मंत्री रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details