देहरादून : कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा (karan mahra uttarakhand congress president) को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष (Uttarakhand congress new president) और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है. 49 वर्षीय करण माहरा अल्मोड़ा जिले के रानीखेत सीट से पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एक लंबे मंथन के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है. खास बात यह है कि इस बार कुमाऊं को कांग्रेस ने प्राथमिकता दी है. अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष भी कुमाऊं से ही बनाए गये हैं. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के चयन में अप्रत्याशित फैसला किया है. दरअसल, पार्टी ने इन तीनों ही पदों पर कुमाऊं के नेताओं को तरजीह दी है. प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी कुमाऊं से हैं.