नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिन से दिल्ली दौरे पर हैं और इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकें की.
आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पिछले तीन दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र चार धाम दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया और इसके साथ ही देश में 18 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त करने और राज्य को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने हेतु हर प्रकार सहायता मिली है, इसके तहत पीएम मोदी के निर्देशों के क्रम में डीआरडीओ द्वारा 500 बिस्तरों वाला अस्पताल भी स्थापित कराया गया. उन्होंने कहा कि 90 दिन की सरकार में अब तक राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की संख्या में 9% तक वृद्धि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए उनका राज्य पूर्ण रूप से तैयार है.