दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के सीएम रावत की फिसली जुबान, '200 साल तक अमेरिका ने किया हम पर राज' - tirath singh rawat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चाओं में आ गए हैं. इस बार वे फैमिली प्लानिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने भारत पर 200 साल तक राज किया.

तीरथ सिंह
तीरथ सिंह

By

Published : Mar 21, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:44 PM IST

रामनगर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अभी प्रदेश की कमान संभाले हुए अभी 10 दिन भी पूरे नहीं, मगर इन 10 दिनों में वे अपने विवादित बयानों से खूब चर्चाओं में हैं. तीरथ सिंह रावत हर दिन कोई न कोई विवादित बयान देकर सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और टीवी, चैनल्स की सुर्खियां बन रहे हैं. तीरथ सिंह रावत ने आज रामनगर में ऐसा बयान दिया है, जिससे वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वानिकी दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परिवार नियोजन का मजाक उड़ाया.

आज रामनगर में विश्व वानिकी दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो बयान देकर विवाद खड़े कर दिया. आज सरकार की उपलब्धियां गिनाते-गिनाते मुख्यमंत्री अपनी मर्यादा भूल गए. उन्होंने दो बच्चे और 20 बच्चों की तुलना में 2 बच्चे वालों को, 20 बच्चे वालों से जलन न करने की बात कही.

CM तीरथ की फिर फिसली जुबान.

पढ़ें :उत्तर प्रदेश : परिवार को बेहोश कर रेल कर्मचारी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

दरअसल, मुख्यमंत्री लॉकडाउन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोल रहे थे कि लॉकडाउन के समय हमने 2 बच्चे वालों को 10 किलो राशन दिया. वहीं 20 बच्चे वालों को एक कुंतल राशन दिया गया. वहीं कुछ लोगों ने उस राशन को बेचकर भी उस समय अपना घर चलाया, लेकिन कुछ लोग 20 बच्चे वाले परिवार से जलन भी करने लगे कि 20 बच्चे वालों को एक कुंतल राशन क्यों मिला. उन्होंने कहा कि यह तो आप लोगों को सोचना चाहिए था कि जब दो बच्चे पैदा करें, तो उनके पास भी मौका था वह 20 बच्चे पैदा कर सकते थे, यह उनकी कमी. अब जलने से क्या होगा.

पढ़ें :बांकुड़ा में गरजे पीएम, भाजपा 'स्कीम' चलाती है और टीएमसी 'स्कैम'

'अमेरिका ने किया 200 साल भारत पर राज'

वहीं कार्यक्रम में एक और भी चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा 'अमेरिका ने हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखा और दुनिया पर राज किया. कभी सूरज छिपता ही नहीं था, लेकिन आज के समय में वह डोल गया, बोल गया.

बता दें कि इससे पहले तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस और शॉर्टस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि औरतों को फटी हुई जींस में देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा.

मोदी की तुलना भगवान से कर चुके हैं तीरथ

इससे पहले तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग में भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details