देहरादून :वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अग्रिम मोर्चे पर रहकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को संभाला. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार इन स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए न सिर्फ इनको प्रशस्ति पत्र देगी बल्कि 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर भी सम्मानित करेगी. देहरादून स्थित गांधी शताब्दी अस्पताल में आईसीयू के लोकार्पण और 108 एंबुलेंस की 132 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की.
गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सा विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने इस अस्पताल के महिला विंग में नवनिर्मित 10 आईसीयू बेड का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 132 और नए एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले चार साल में 108 आपातकालीन सेवा के बेड़े में 271 नई एंबुलेंस जुड़ गई हैं. पूर्व में 139 एंबुलेंस खरीदी गई थी और अब 132 और एंबुलेंस जनता को समर्पित कर दी गई हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा, राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और यही वजह है कि सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू यूनिट भी स्थापित की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 के दौर में आम लोगों ने भी सरकारी अस्पताल की अहमियत को समझा और इस दौरान राज्य सरकार ने भी अस्पतालों को वेंटिलेटर से लेकर आईसीयू बेड व तमाम सारी सुविधाओं से जोड़ा. आज राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार नजर आ रहा है. इस दिशा में राज्य सरकार भी काम कर रही है.