दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : CM रावत का ऐलान- कोरोना काल में ड्यूटी पर डटे हेल्थ वॉरियर्स का होगा सम्मान - Health Warriors

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी शताब्दी अस्पताल में आइसीयू का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम रावत ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में अग्रिम मोर्चे पर रहकर ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा का सम्मान होगा.

rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Feb 2, 2021, 9:44 PM IST

देहरादून :वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अग्रिम मोर्चे पर रहकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को संभाला. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार इन स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए न सिर्फ इनको प्रशस्ति पत्र देगी बल्कि 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर भी सम्मानित करेगी. देहरादून स्थित गांधी शताब्दी अस्पताल में आईसीयू के लोकार्पण और 108 एंबुलेंस की 132 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की.

जानकारी देते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सा विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने इस अस्पताल के महिला विंग में नवनिर्मित 10 आईसीयू बेड का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 132 और नए एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले चार साल में 108 आपातकालीन सेवा के बेड़े में 271 नई एंबुलेंस जुड़ गई हैं. पूर्व में 139 एंबुलेंस खरीदी गई थी और अब 132 और एंबुलेंस जनता को समर्पित कर दी गई हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा, राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और यही वजह है कि सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू यूनिट भी स्थापित की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 के दौर में आम लोगों ने भी सरकारी अस्पताल की अहमियत को समझा और इस दौरान राज्य सरकार ने भी अस्पतालों को वेंटिलेटर से लेकर आईसीयू बेड व तमाम सारी सुविधाओं से जोड़ा. आज राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार नजर आ रहा है. इस दिशा में राज्य सरकार भी काम कर रही है.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी चार फरवरी को करेंगे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन

इसके साथ ही कहा, अस्पतालों में डॉक्टर पहुंचाए जा रहे हैं. डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में सरकार को काफी सफलता भी मिली है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए अभी 2500 नर्स ओर 720 डॉक्टर्स की भर्ती पर काम कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों के चिकित्सालयों में आईसीयू की सुविधा प्रदान की जा रही है. कोविड-19 महामारी से पूर्व जहां उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में कुल 216 आईसीयू बेड और 116 वेंटिलेटर उपलब्ध हुआ करते थे. अब कोरोना संक्रमण काल के दौरान कोविड अस्पतालों में 863 आईसीयू बेड और 695 वेंटिलेटर उपलब्ध किए जा चुके हैं.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशिक डॉ. अमिता उप्रेती के मुताबिक, गरीब तबके के मरीजों को आईसीयू की जरूरत होती थी. ऐसे में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड को बढ़ाया गया है. यह स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details