देहरादून : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो चूक (pm modi security breach in punjab) हुई थी, उस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, पंजाब दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध अचानक नहीं बल्कि एक प्रायोजित घटना थी. कांग्रेस आलाकमान देश को इसका जवाब दे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेना के खिलाफ बोलना और पाक-चीन के एजेंडे को बढ़ावा देना कांग्रेस के डीएनए में (Pushkar Singh Dhami statement on Congress DNA) है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये बयान देहरादून में बीजेपी के स्लोगन लॉन्च कार्यक्रम में दिया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा (CM Pushkar Singh Dhami targets congress) कि, जो भी प्रकरण पीएम के साथ हुआ, उससे पंजाब में कांग्रेस सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है. ये लोकतंत्र का काला अध्याय है. आज पूरा देश कांग्रेस से जवाब मांग रहा है. राष्ट्र नीति पर राजनीति करना कांग्रेस के डीएनए में बस चुका है. दल लगातार ये ही काम करते रहे हैं. जिस तरह से कांग्रेस सेना के खिलाफ बोलती है, उससे ऐसा ही लगता है कि कांग्रेस आज राष्ट्रहित से घृणा करने लगी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज चीन और पाकिस्तान के एंजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. वो दोनों देशों के साथ सुर से सुर मिला रहे हैं.