देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड के विकास पर चर्चाएं की. सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट और हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना समेत कई विकासशील योजनाओं की स्वीकृति के लिए बजट का अनुरोध किया. खास बात ये रही सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जो स्मृति चिन्ह दिया, उसके अब चर्चे हो रहे हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान नैनीताल स्थित श्री कैंची धाम के नीब करौरी (नीम करौली) महाराज की स्मृति चिन्ह दिया. दरअसल, सीएम धामी कुमाऊं के कैंची धाम नीब करौरी को विकसित और श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं. पीएम मोदी को नीब करौरी महाराज की तस्वीर भेंट कर मुख्यमंत्री धामी, पीएम मोदी समेत देशभर के लोगों का ध्यान कैंची धाम की ओर केंद्रित करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंःनीम करोली बाबा के पौत्र ने सुनाई उनके चमत्कार की कहानी, बाबा के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा
यही कारण है पीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान केदारनाथ मंदिर व देवभूमि से जुड़ा कोई स्वरूप नहीं दिया, जैसे की हमेशा मुलाकात के दौरान देते आए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीब करौरी बाबा का चित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के साथ ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री धामी कैंची धाम के साथ ही कुमाऊं को देशभर में पहचान देने जा रहे हैं.
बाबा के बड़े-बड़े भक्त: नैनीताल स्थित नीब करौरी बाबा का कैंची धाम बीते लगभग 7 सालों में बेहद चर्चाओं में रहा है. चर्चा यहां पहुंचने वाले आम से खास लोगों के वजह से है. यहां के चमत्कारों की वजह से एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक जैसी कंपनियों के मालिक और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहलीअपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ धाम में माथा टेक चुके हैं.