कोटा.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटा दौरे पर हैं. यहां गुरुवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम धामी मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चीफ मिनिस्टर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अब भारत का ही विरोध शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में यह होड़ मची है कि सनातन धर्म के खिलाफ कौन कितना ज्यादा अपशब्दों का उपयोग कर सकता है और कौन ज्यादा नीचता पर जा सकता है. वहीं, राजस्थान हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म के विरोध का सबसे अग्रणी केंद्र बन गया है. यहां हिंदू पर्व-त्योहारों पर रोक लगाई जाने लगी है.
भानुमति के कुनबे से की इंडिया गठबंधन की तुलना -धामी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और उसका गठबंधन नित्य देश को विनाश की ओर ले जाने का काम कर रहा है. खैर, ये लोग पीएम मोदी का विरोध इसलिए करते हैं, क्योंकि वो सनातन भक्ति और संस्कृति की बात करते हैं. आगे उन्होंने इंडिया (INDIA) गठबंधन की तुलना भानुमति के कुनबे से करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें -महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें
भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा -सीएम धामी ने कहा कि आज देश के लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है, क्योंकि हम भारत के मान, सम्मान को दुनिया में बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा चंद्रयान अभियान सफल रहा और आदित्ययान लॉन्च हो गया है. साइंस, टेक्नोलॉजी, रक्षा व कृषि के क्षेत्र में आज भारत बहुत आगे निकल चुका है.