देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड काल में स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों के लिए 205 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. इससे प्रदेश के 3 लाख 73 हजार 568 लोगों को फायदा मिलेगा.
बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का फैसला लिया. इसी के तहत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित जनता दर्शन हॉल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सीएम धामी ने राज्य के लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.
सीएम धामी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी और समस्त कर्मियों ने दिन-रात समर्पण और सेवाभाव से लोगों की सेवा की है. इनके समर्पण भाव से किए गए कर्तव्य निर्वहन को वित्तीय रूप से भरपाई करना संभव नहीं है, लेकिन सरकार ने इन कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है.
कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले हेल्थ सेक्टर से जुड़े कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी कोरोना वॉरियर्स को भविष्य में भी इसी तरह से सेवाएं देने की अपील की. साथ ही प्रदेश के लिए कोरोना वॉरियर्स के योगदान को बेहद अमूल्य बताया.