दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की तीसरी लहर से जंग में उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास का होगा इस्तेमाल - Covid Care Center

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Jun 24, 2021, 5:31 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज खुद इस बात की जानकारी देते हुए कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास का भी इस्तेमाल किए जाने की बात कही है.

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल से संबंधित सभी तैयारियों की कोशिशें की जा रही हैं. इस दिशा में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों के मद्देनजर सभी प्रयास किए जा रहे हैं. इस दिशा में सरकार संभावित लहर को देखते हुए अपनी तैयारियों के रूप में विभिन्न सेंटर्स भी बना रही है.

इसी को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनके आवास को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा, ताकि ऐसी स्थिति में किसी तरह की कोई कमी मरीजों के लिए न रहे.

पढ़ें:बोर्ड परीक्षा : 25 जून को सोशल मीडिया पर छात्रों के सवालों का जवाब देंगे शिक्षा मंत्री

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से खाली पड़ा है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास को खाली करने के बाद से ही इस आवास पर तीरथ सिंह रावत नहीं गए हैं. लिहाजा खाली पड़े मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details