रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है. इसके पहले प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेताओं ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले करने शुरू कर दिए हैं. बुधवार 2 फरवरी को बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया. कांग्रेस के हाथ को तो सीएम धामी ने खूनी पंजा करार दिया है.
सीएम ने अपने भाषण में कहा कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आएंगे और ईवीएम खुले तो उसमें से केवल कमल की झड़ियां निकलें. उस दिन दीपावली जैसा माहौल हो जाएगा. दीपावली पर हम लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं. लक्ष्मी जी ना तो साइकिल पर आती हैं, न झाड़ू पर आती हैं, न हाथी पर आती हैं और खूनी पंजे पर भी नहीं आती हैं. इसीलिए कमल के फूल में लक्ष्मी जी को लाना है तो फिर से कमल खिलाना है.