बदरीनाथ (उत्तराखंड):धरती के वैकुंठ धाम बदरीनाथ के कपाट आज खुल गए हैं. आज रिमझिम बारिश के बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित वैकुंड धाम बदरीनाथ के कपाट वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ विधि विधान से खोल दिए गए हैं. बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि बदीरनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. मैं इसका साक्षी हूं.
कपाट खुलते समय मौजूद था अपार जनसमूह: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते समय श्रद्धालुओं का अपार समूह मंदिर परिसर में उपस्थित था. हर तरफ भगवान बदरीविशाल के जयकारे लगाए जा रहे थे. स्थानीय श्रद्धालु बदरीनाथ भगवान की स्तुति करने के साथ ही भजन गा रहे थे. खासकर महिलाएं भगवान बदरीविशाल की भक्ति में लीन थीं. महिला श्रद्धालुओं का कहना था कि आज उनके लिए विशेष दिन है. आज भगवान बदरीनाथ के कपाट खुले हैं.
सेना के बैंड ने जमाया रंग:बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते समय सेना के गढ़वाल स्कॉट की बैंड की धुन ने भी सबका मन मोहा. बैंड की धुन से बदरीनाथ धाम गूंज रहा था. बैंड ने जब ओम जय जगदीश हरे की धुन बजाई तो माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालु भी सेना के बैंड की धुन पर झूम रहे थे. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही अब उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं और चारधाम यात्रा पूरी तरह शुरू हो चुकी है. इससे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे.