देहरादून(उत्तराखंड):पीएम मोदी नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा लगभग तय हो गया है. हालांकि इसके लिए अभी तिथियों की घोषणा नहीं की गई है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व से सीमांत गांव गुंजी में प्रधानमंत्री का एक विशाल रैली के कार्यक्रम तय किये जाने का आग्रह किया है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस पीएम के दौरे और सीमांत गांव में पीएम के रैली पर सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस ने पीएम की प्रस्तावित रैली को भाजपा की हार बताया है.
उत्तराखंड में प्रस्तावित है पीएम मोदी की रैली: पीएम मोदी की दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को 9 साल का वक्त पूरा होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहा है. मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा संगठन 30 मई से 30 जून तक देशभर में राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 51 रैलियां करेंगे. इसमें से एक रैली उत्तराखंड में भी प्रस्तावित है. इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी महा जनसंपर्क अभियान चलाए जाने को लेकर बीजेपी संगठन ने अपनी रणनीतियां तैयार करनी शुरू कर दी है.
पिथौरागढ़ का सीमांत गांव है गुंजी: उत्तराखंड सरकार और प्रदेश भाजपा संगठन ने पीएम मोदी और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से पीएम की रैली, प्रदेश के सीमांत गांव गुंजी में तय करने का आग्रह किया है. उत्तराखंड भाजपा का कहना है पीएम मोदी की सीमांत गांव में रैली से एक बड़ा संदेश प्रदेश भर में जाएगा. भाजपा प्रदेश संगठन के अनुसार पीएम और केंद्रीय नेतृत्व से इसकी अनुमति मिलने के बाद ही पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार रैली कराई जाएगी. फिलहाल अभी प्रदेश भाजपा संगठन प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान की कार्ययोजना तैयार कर रहा है.