दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति - 9 years of Modi government

उत्तराखंड सरकार और प्रदेश भाजपा संगठन ने पीएम मोदी और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से पीएम की रैली, प्रदेश के सीमांत गांव गुंजी में तय करने का आग्रह किया है. उत्तराखंड भाजपा का कहना है पीएम मोदी की सीमांत गांव में रैली से एक बड़ा संदेश प्रदेश भर में जाएगा

Uttarakhand BJP
गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!,

By

Published : May 21, 2023, 7:35 PM IST

Updated : May 21, 2023, 8:08 PM IST

गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!

देहरादून(उत्तराखंड):पीएम मोदी नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा लगभग तय हो गया है. हालांकि इसके लिए अभी तिथियों की घोषणा नहीं की गई है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व से सीमांत गांव गुंजी में प्रधानमंत्री का एक विशाल रैली के कार्यक्रम तय किये जाने का आग्रह किया है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस पीएम के दौरे और सीमांत गांव में पीएम के रैली पर सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस ने पीएम की प्रस्तावित रैली को भाजपा की हार बताया है.

उत्तराखंड में प्रस्तावित है पीएम मोदी की रैली: पीएम मोदी की दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को 9 साल का वक्त पूरा होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहा है. मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा संगठन 30 मई से 30 जून तक देशभर में राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 51 रैलियां करेंगे. इसमें से एक रैली उत्तराखंड में भी प्रस्तावित है. इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी महा जनसंपर्क अभियान चलाए जाने को लेकर बीजेपी संगठन ने अपनी रणनीतियां तैयार करनी शुरू कर दी है.

पढे़ं-G20 Meeting In Uttarakhand: दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें

पिथौरागढ़ का सीमांत गांव है गुंजी: उत्तराखंड सरकार और प्रदेश भाजपा संगठन ने पीएम मोदी और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से पीएम की रैली, प्रदेश के सीमांत गांव गुंजी में तय करने का आग्रह किया है. उत्तराखंड भाजपा का कहना है पीएम मोदी की सीमांत गांव में रैली से एक बड़ा संदेश प्रदेश भर में जाएगा. भाजपा प्रदेश संगठन के अनुसार पीएम और केंद्रीय नेतृत्व से इसकी अनुमति मिलने के बाद ही पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार रैली कराई जाएगी. फिलहाल अभी प्रदेश भाजपा संगठन प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान की कार्ययोजना तैयार कर रहा है.

पढे़ं-G20 मीटिंग को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां, 20 हजार फूल करेंगे विदेशी मेहमानों को आकर्षित

मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सीमांत गांव माणा को देश का प्रथम गांव बनाया है. जिससे एक बड़ा संदेश गया है. लिहाजा, भाजपा प्रदेश संगठन, प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व से इस बात का आग्रह कर रहा है कि प्रधानमंत्री की उत्तराखंड में प्रस्तावित रैली को पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में कराई जाये. जिसका भी प्रदेश भर में एक बड़ा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा जब भी प्रधानमंत्री कोई कार्य करते हैं उसका एक बड़ा संदेश जनता के बीच जाता है. जनता में उत्साह देखने को मिलता है. यही नहीं, प्रधानमंत्री की गुंजी में रैली करने के बाद यहां बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इससे गुंजी गांव को देश दुनिया में पहचान मिलेगी.

पढे़ं-सीमांत गांव गुंजी से होगा पीएम मोदी के 'मेगा प्लान' का आगाज!, उत्तराखंड भाजपा ने दिया न्यौता

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे पर विपक्षी दल कांग्रेस ने बड़ा तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उतारेगी वहां भाजपा को नुकसान होगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है. उन्होंने कहा अब जनता की आंखों से भाजपा और प्रधानमंत्री का पर्दा उठता जा रहा है. भाजपा का भाषण ही भाजपा का शासन है. ग्राउंड जीरो पर स्थिति काफी विकट है. लिहाजा चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर भाजपा का कोई बड़ा नेता आ जाए, भाजपा को अब निराशा ही हाथ लगेगी.

Last Updated : May 21, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details