दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : अचानक बुलाई गई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक को लेकर सामने आई ये हकीकत - cm trivendra singh rawat

उत्तराखंड में अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने की खबर से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.

uttarakhanduttarakhand
uttarakhand

By

Published : Mar 6, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:14 PM IST

देहरादून :गैरसैंण विधानसभा सत्र के बीच देहरादून में अचानक बुलाई गई उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की खबरों के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चली आ रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया है.

उत्तराखंड में कोर ग्रुप की बैठक को लेकर चल रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई भी चर्चा नहीं की जा रही है. कोर ग्रुप की बैठक में सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर चिंतन किया गया है. बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ही पांच साल सरकार के मुख्यमंत्री होंगे और जो चर्चाएं चल रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं.

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत चर्चाओं को किया खारिज.

गौर हो कि शनिवार सुबह अचानक दिल्ली से देहरादून पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत कुमार ने शाम को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई थी. बैठक में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई विधायक-मंत्री गैरसैंण सत्र बीच में ही छोड़कर देहरादून पहुंचे थे. बैठक एकाएक बुलाए जाने के कारण सत्ता परिवर्तन की खबरों ने जोर पकड़ लिया था.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप बैठक में मौजूद रहे.

पढ़ें-नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी होंगे बीजेपी उम्मीदवार, 57 कैंडीडेट की लिस्ट जारी

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details