चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले के खिलाड़ी लगातार देश और दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. मानसी जोशी के बाद अब परमजीत बिष्ट ने जिले का नाम रोशन किया है. परमजीत बिष्ट ने एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल किया है. बड़ी बात ये है कि परमजीत बिष्ट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
दरअसल, चमोली जिले के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल किया. उन्होंने यह वॉक रेस 1.20.06 मिनट में पूरी की. इसके साथ ही परमजीत बिष्ट अब ओलंपिक के लिए खेलेंगे. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 9वां स्थान लाकर ओलंपिक क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले भी परमजीत बिष्ट कई मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया गेम्स में 5 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, परमजीत बिष्ट के इस उपलब्धि पर चमोली जिले में खुशी की लहर है. परमजीत बिष्ट उत्तराखंड के चमोली जिले के खल्ला गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंःगोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार
चमोली के लाल लगातार अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक रहे हैं. साथ ही देश और राज्य के लिए मेडल ला रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों चमोली की बेटी मानसी नेगी ने भी तमिलनाडु में आयोजित 82वें ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स मीट 2023 में 20 किलोमीटर के रेस वॉक में गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि, इस मेडल को जीतने के बाद मानसी नेगी ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने सरकार से नौकरी की मांग की थी. मानसी नेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मुकाम हासिल कर चुकी है.
विकास ने किया विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई
विकास ने एशियाई 20 किमी पैदल चाल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में क्रमश: 1:20:05 सेकेंड (एक घंटा, 20 मिनट, पांच सेकेंड) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चीन के कियान हैफेंग (1:19:09) ने पहला स्थान हासिल किया. पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेल और हंगरी के बुडापेस्ट में इस साल अगस्त में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मार्क 1:20:10 है. पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीत दर्ज करके ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले अक्षदीप सिंह ने 1:20:57 का समय निकाला और वह पांचवें स्थान पर रहे.