टिहरी (उत्तराखंड):विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल करके विजय पताका लहराई है. सरकार बनने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. आज भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सीएम फेस का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है. छत्तीसगढ़ में सीएम फेस की घोषणा के बाद अब सबकी निगाहें राजस्थान और मध्य प्रदेश पर टिकी हैं. इस बीच उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर भविष्यवाणी की है.
किसको मिलेगा 'राजयोग':ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने बताया कि उनके पास जो कुंडली अभी उपलब्ध है, उन कुंडलियों के आधार पर राजस्थान में पिछली बीजेपी सरकार से अलग मुख्यमंत्री बनने के योग दिख रहे हैं. उन्होंने कहा राजस्थान में मुख्यमंत्री की दावेदारी कर रहे दो लोगों में सीएम बनने के योग हैं.
शिवराज या सिंधिया बनेंगे 'सरदार':ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने मध्यप्रदेश को लेकर भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान की कुंडली में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के योग हैं. इसके अलावा एमपी में दूसरे नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी योग है. उन्होंने कहा कि इन दोनों में से कोई सीएम बन सकता है.
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनने की थी भविष्यवाणी:बता दें ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने विधानसभा चुनाव 2023 में तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी भविष्यवाणी की थी कि वो सीएम बनेंगे, जो सच साबित हुई. इसके अलावा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी भविष्यवाणी की थी कि वह पीएम बनेंगे, यह भी सच साबित हुई.
ये भी पढ़ें:धीरज साहू की काली कमाई पर उत्तराखंड बीजेपी का 'अटैक', कांग्रेस को बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'