वाराणसी :उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जंसा बॉर्डर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ ने दो लाख का इनामी कुख्यात मनीष सिंह उर्फ सोनू को मार गिराया (miscreant manish singh encounter in varanasi) है. सोमवार को एसटीएफ और मनीष सिंह के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ लोहता थाना क्षेत्र के बनकट फाटक के पास हुई, जिसमें मनीष घायल हो गया था. उसे दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से एक 38 बोर की पिस्टल व 9 एमएम की कारबाईन तथा ढेर सारे कारतूस बरामद हुए है. मृतक का एक साथी मौके से फरार है. मनीष सिंह पर 32 मुकदमे दर्ज थे.
मनीष सिंह उर्फ सोनू मिर्जापुर की एक कंपनी के जनरल मैनेजर की हत्या तथा वाराणसी के चर्चित पत्रकार एनडी तिवारी की हत्या में वांछित था. इसके अलावा वह पूर्वान्चल में कई जघन्य हत्याओं तथा लूट की घटनाओं में संलिप्तत पाया गया है. पहले हुई मुठभेड़ों के दौरान कई बार पुलिस पर हमला कर वह फरार हो चुका था. इसके गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधियों को एसटीएफ मार चुकी है.